अब तक 16 की मौत, 11 हजार लोग बचाए, डॉक्टर्स की छुट्‌टी रद्द राजे ने अफसरों को दी कड़ी हिदायतें 

अब तक 16 की मौत, 11 हजार लोग बचाए, डॉक्टर्स की छुट्‌टी रद्द राजे ने अफसरों को दी कड़ी हिदायतें 

अब तक 16 की मौत, 11 हजार लोग बचाए, डॉक्टर्स की छुट्‌टी रद्द

बाड़मेर : 1.5इंच

गांव खाली कराए

जैसलमेर : पौनइंच

90 गांव-ढाणियां डूबे

सिरोही : 5इंच

गांव पानी-पानी

पाली : 6.5इंच बारिश

टापू बनी कॉलोनियां

जालोर : 4.5इंच

रेलवे ट्रैक डूबा

राजे ने अफसरों को दी कड़ी हिदायतें

मुख्यमंत्री वसुंधरा ने आगामी आदेश तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टर्स सहित सभी विभागों के अवकाश रद्द किए। उन्होंने सूचना पर तुरंत राहत पहुंचाने के आदेश दिए। सीएम को अफसरों ने बताया कि बाढ़ से घिरे इलाकों में अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। 11 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

20राहत कैंप स्थापित किए गए हैं। जलप्लावन से 16 लोगों की मौत हुई, जिन्हें 64 लाख रु. की मुआवजा राशि दी गई। जालौर में पशुधन संरक्षण के लिए 19 करोड़ रु. जारी किए गए। पाली में 7 हजार, जालौर में 2200, सिरोही में 17 हजार तैयार भोजन के पैकेट, 4 हजार सूखे भोजन के पैकेट, बाड़मेर में 2 हजार पैकेट गिराए गए। इसके अलावा एक हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गई। राजस्व विभाग ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं। इन इलाकों में 2.95 लाख किसानों के 1310 करोड़ रुपए के शॉर्ट टर्म लोन को मीडियम टर्म लोन में बदला जाएगा। इस पर सरकार 196 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि व्यय करेगी।

पाली. मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ नया गांव। फोटो|गौरव शर्मा

जालोर : दर्जनों गांव खतरे में

जालोरजिले में साढ़े चार इंच तक बारिश हुई। जवाई बांध से छोड़े गए पानी के कारण जवाई नदी पूरे वेग से बह रही है। इसके किनारे बसे दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है। शहर की आवासीय कॉलोनियों में भी पानी भर गया। रेलवे ट्रैक डूबा। सर्किट हाउस में भी पानी घुस गया।

सिरोही : 4 फीट तक पानी

सिरोहीजिले में पांच इंच तक पानी गिरा। पिंडवाड़ा में पांच इंच बारिश से चार-चार फीट पानी भर गया। आबूरोड के पास भुजेला नदी में एक युवक बह गया। माउंट आबू में 101, शिवगंज में 89 मिमी, सिरोही में 75 मिमी, आबूरोड में 38 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई।

बाड़मेर/जैसलमेर : गांव खाली

बाड़मेरजिले में डेढ़ इंच तथा जैसलमेर जिले में पौन इंच तक बारिश हुई। जैसलमेर के पोकरण में बाढ़ के हालात बन गए हैं। 20 गांव 70 ढाणियां पानी से घिरे हैं। करीब आधा दर्जन गांवों को खाली कराया गया है। कवास में अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर शहर में शनिवार को डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई।

पाली : नदी ने ढाया कहर

पालीशहर में शनिवार दोपहर तक लगभग साढ़े छह इंच (160 मिमी) बारिश हुई। इससे शहर में बांडी नदी उफान पर बहने लगी और आधा दर्जन कॉलोनी बस्तियां टापू बन गईं। राहत कार्यों के लिए उदयपुर जोधपुर से सेना, एनडीआरएफ आरएसी की अतिरिक्त टुकड़ी को पाली में तैनात किया गया है।

सीएम वसुंधरा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

पाली/जालोर/सिरोही| पालीसहित मारवाड़ के 5 जिलों पर बाढ़ की मार है। आठ दिन से पाली, सिरोही जालोर में गांव के गांव और कॉलोनियां डूबी हुई हैं। शनिवार को तेज बारिश के बाद बाड़मेर जैसलमेर के पोकरण में भी बाढ़ के हालात बन गए। 20 गांव 70 ढाणियां पानी से घिरे हैं। करीब आधा दर्जन गांवों को खाली कराया गया है। प्रभावित जिलों में सेना, एनडीआरएफ आरएसी के जवान बचाव कार्यों में जुटे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का हेलिकाॅप्टर से दौरा किया। मौसम खराब होने के कारण उन्हें पाली जिले के सोजत से ही वापस जयपुर लौटना पड़ा। उन्होंने शाम को अाला स्तर की मीटिंग ली और कई हिदायतें दीं। जयपुर में सुबह से देर रात तक बारिश का सिलसिला चला। यहां 12 मिमी बारिश हुई।

मारवाड़ के 5 जिलों में पानी का कहर

100 से अधिक गांव खाली कराए

post a comment