Shri Chamunda Mata Temple
Address: NH 162, Sojat, Rajasthan 306104
पुजारी आनन्द कश्यप 9351232901
सोजत में श्री चामुंडा माता चौसठ जोगनियों भाखरी पर विराजित हे जो की सोजत मे BSNL ऑफिस के पास स्थित हे श्री चामुंडा माता जी की भाकरी के सामने श्री नरसिंह जी भाकरी भी स्थित हे जो सोजत के इतिहास को बया करता हे श्री चामुंडा माता की भाकरी पर एक गुप्त सुरंग भी हैं और यह सुरंग पाली श्री पुनागर भाकरी तक जाती हे साथ ही ऐसा माना जाता हैं की श्री चामुंडा माता चौसठ जोगनियों इसी सुरंग से आया जाया करते थे |
श्री चामुंडा माता भाकरी पर चढाई करने के लिए लगभग 300 से अधिक सीढ़िया हे व् गाडियों के जाने के लिए आधे रास्ते तक गोलाकार सड़क भी बनी हुई हे जिस के द्वारा श्रद्धालु माता के दर्सन करने आते हैं
.
.
श्री चामुंडा माता के मंदिर पर हर वर्ष 2 विशाल मेला लगता हे जो की नागपंचमी एवं उबछट को आयोजित होता हैं साथ ही हर नवरात्रा में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन होता हैं | यह जानकारी सोजत ऑनलाइन द्वारा आप तक पहुचाई जा रही हे | (c) www.sojatonline.com

Jai chamunda mata