राजस्थान के केन्द्र में �”द्योगिक क्षेत्र के रुप में विख्यात पाली जिले की सबसे बड़ी तहसील सोजत सिटी जो मेहन्दी के उत्पादन हेतु विश्व विख्यात है। सोजत सिटी का ब्रिटिश शासन काल से ही प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रहा था, परन्तु उच्च शिक्षा के अभाव व कमी को राजस्थान सरकार ने 28/08/2006 में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही, दूर किया। उस समय प्रो. हरनाथसिंह, नोडल अधिकारी के रुप में 28.08.06 से 01.11.2006 तक कार्यरत रहें|उस समय यह महाविद्यालय राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सोजत सिटी में प्रारंभ हुआ तदोपरांत शैक्षणिक सत्र 2008-09 से महाविद्यालय को सोजत शिक्षा संस्थान, सोजत सिटी द्वारा निर्मित भवन में इसके अपूर्ण तैयार होने के उपरान्त भी अनौपचारिक रुप से स्थानान्तरित कर दिया गया। जिसे उपखण्ड अधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक/सतकर्ता (28)/11/592 दिनांक 07/04/2011 के तहत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सोजत सिटी को हस्तान्तरित किया गया।
इस महाविद्यालय में, कला संकाय में – हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र ,भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में – लेखा एवं वित्त, व्यावसायिक प्रबंधन �”र बैकिंग एवं वित्तीय प्रबंधन तथा सत्र 2010-11 से विज्ञान संकाय- में प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायनशास्त्र, भौतिक शास्त्र गणित विषयों मेंबी.एससीपार्ट I कोर्स के अतिरिक्त RMOL द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स चलाया गया। इस महाविद्यालय को सत्र 2010-11 में परीक्षा केन्द्र के रुप में स्थापित किया गया।
सत्र 2011-2012 तक यह महाविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय,अजमेर से संबढ था, सत्र 2012-2013 से यह महाविद्यालय जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय , जोधपुर का संबद्धित महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र है ।
यह महाविद्यालय सह-शिक्षा संस्थान है जहाँ 2016-17 में बी.एं . बी.कॉम, बी.एससी पाठ्यक्रमो के 1334 छात्र -छात्राएं अध्ययनरत है।